पुणे: हरिपाठ न करने पर शिक्षक ने 11 वर्षीय छात्र को बुरी तरह पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
पुणे: हरिपाठ न करने पर शिक्षक ने 11 वर्षीय छात्र को बुरी तरह पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के पुणे में 11 साल के बच्चे की बुरी तरह पिटाई का मामला सामने आया है। पुणे से सटे आलंदी इलाके में एक शिक्षक ने इस नाबालिग बच्चे को ‘हरिपाठ’ न करने पर बेतरह मारा है। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने गुरुवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित छात्र हरिपाठ (श्लोक) नहीं सुना पाया था, जिसके बाद शिक्षक ने उसे छड़ी से पीटा। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है। शिक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।


गुजरात: क्लास के बीच में घुसने से रोका तो उद्दंड छात्र ने प्रिंसिपल की कर दी पिटाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 10 दिन पूर्व पुणे के आलंदी इलाके स्थित माउली ज्ञानराज प्रसाद आध्यात्मिक शिक्षण संस्था की है। आरोपी शिक्षक का नाम भगवान महाराज पोहाने है। बताया जा रहा है कि 11 वर्षीय ये छात्र हरिपाठ को पूरा करने में विफल रहा जो 28 भक्ति कविताओं का एक संग्रह है। जिसके बाद शिक्षक भगवान पोहाने को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चे को छड़ी से बेरहमी से पीटा। उन्होंने उसके हाथ-पैर और छाती पर छड़ी से वार किया। वह मासूम को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। पिटाई में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल लड़के का पिंपरी चिंचवाड़ स्थित जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस मामले मे अलंदी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने आरोपी शिक्षक भगवान महाराज पोहानी पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोहाने को बीते गुरुवार परभणी से हिरासत में लेकर पुणे लाया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य छात्रों के परिजन भी सकते में हैं।


राजस्थान : शिक्षिका ने 6 साल के मासूम को लोहे की छड़ी से पीटा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)