पुनिया और गौरव को दुबई में किया गया सम्मानित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)| एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान भारत के बजरंग पुनिया और वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैम्पियन गौरव शर्मा को दुबई में इंडो-अरब लीडर्स समिट एंड अवार्ड्स-2019 में सम्मानित किया गया। बजरंग को शुक्रवार रात आयोजित किए गए इस अवार्ड समारोह में ‘इंडियन पर्सनलिटी ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं गौरव को ‘विजनरी लीडर्स ऑफ द ईयर-स्पोटर्स’ अवार्ड से नवाजा गया।

अवार्ड के बाद बजरंग ने कहा, “मैं आयोजकों का मुझे सम्मान देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इस तरह के अवार्ड खिलाड़ी को प्रेरित करते हैं। टोक्यो ओलम्पिक के लिए मैंने क्वालीफाई कर लिया है और मैं अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।”


गौरव भी इस अवार्ड से खुश दिखे। उन्होंने कहा, “मैं अपनी भावनाएं नहीं बता सकता। यह बेहद शानदार है। इस सम्मान को पाने के बाद मैं भावुक हो गया था। पावरलिफ्टिंग वो खेल है जिसके बारे में काफी लोग नहीं जानते, लेकिन मुझे अपनी उपलब्धियों पर गर्व है। मैं अपने गुरु का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)