67 की उम्र में शख्स ने रचाई 24 वर्षीय युवती से शादी, हाईकोर्ट को देना पड़ा ये निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  

पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले 67 वर्षीय शमशेर सिंह ने पिछले महीने शादी की। 24 साल की लड़की से। पति और पत्नी के बीच 43 साल का यह अंतर दोनों के परिवार वालों को रास नहीं आया। दोनों ने जनवरी महीने में चंडीगढ़ के गुरुद्वारा में शादी की थी, जिसके बाद दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब पुलिस को निर्देश दिया है कि वह एक नवविवाहित संगरूर दंपत्ति की सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करे।

वकील मोहित सदाना ने जानकारी दी कि दंपत्ति के परिवार ने उनकी शादी को स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में कपल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी उनके परिजनों की वजह से खतरे में है। चार फरवरी को कोर्ट ने संगरूर और बरनाला जिले के एसएसपी को दंपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


67-Year-Old Man Marries 24-Year-Old Woman in Punjab, HC Orders Police To Give Them Security

हालांकि, इस मामले में दंपत्ति ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। लेकिन उनके वकील ने बताया कि शादी पूरी तरह से कानूनी है। दोनों ही वयस्क हैं और उन्हें स्वेच्छा से शादी करने का पूरा अधिकार है ।

संगरूर के एसएसपी संदीप गर्ग ने हाई कोर्ट के आदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि कानून के अनुसार, दंपत्ति को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पुलिस कोर्ट के आदेश का पालन करेगी और दंपत्ति को सुरक्षा मुहैया कराएगी।



आंध्र में आईएएस के बेटे की शादी होगी सिर्फ 36 हजार रुपये में

सगे भाई-बहन ने आपस में कर ली शादी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)