Punjab: बीजेपी नेता हरिंदर सिंह ने किसान विरोध पर पार्टी से तोड़ा नाता

  • Follow Newsd Hindi On  

Punjab: कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के लेकर दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन (Farmer Protest) कर रहे किसानों को एक महीने से ज्यादा हो गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने किसानों के मुद्दे पर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।

 


खालसा ने कहा कि वह किसानों के प्रति पार्टी की असंवेदनशीलता के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। वह केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि सुधार (Farm Laws 2020) कानूनों का विरोध करते हैं।


बता दें, हरिंदर सिंह खालसा ने वर्ष 2014 आम आदमी पार्टी के टिकट पर फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी। लेकिन, इसके बाद आप नेतृत्व से उनकी नहीं बनी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी नेता स्व. अरुण जेटली की मौजूदगी में खालसा ने बीजेपी में शामिल हो गए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)