पंजाब के सीएम ने भगत सिंह के गांव से शुरू किया कृषि कानूनों का विरोध

  • Follow Newsd Hindi On  
Punjab CM starts protesting agricultural laws from Bhagat Singh's village

चंडीगढ़, 28 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को भगत सिंह की जन्मस्थली नवांशहर में खटकर कलां गांव से विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “पंजाब के किसानों और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए डिजाइन” किए गए इन कानूनों को रद्द कराने लिए पंजाब सरकार कानूनी मदद लेने के अलावा भी अन्य विकल्प तलाश रही है।


मुख्यमंत्री ने भगत सिंह की 113 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद इन ‘सख्त’ कानूनों के खिलाफ धरना देने बैठे।

एआईसीसी के महासचिव और राज्य मामलों के प्रभारी हरीश रावत, राज्य पार्टी प्रमुख सुनील जाखड़ समेत कई कैबिनेट मंत्री भी इस मौके पर मौजूद थे।

अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कृषि बिलों को “दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला” बताया। साथ ही कहा कि उनकी सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य कानूनों में संभावित संशोधन समेत सभी विकल्प तलाश रही है।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)