पंजाब सरकार ने 1 मई तक बढ़ाया कर्फ्यू और लॉकडाउन, सीएम बोले- सख्ती से पालन कराएं

  • Follow Newsd Hindi On  
पंजाब सरकार ने 1 मई तक बढ़ाया कर्फ्यू और लॉकडाउन, सीएम बोले- सख्ती से पालन कराएं

Coronavirus in Punjab: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में 1 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया है। पंजाब में कोरोना के अब तक कुल 141 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 जहां पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। ऐसे में लोगों को अब 21 दिन और घरों में ही रहना होगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में सर्वसम्मित से यह फैसला लिया। साथ ही उन्होंने इसका सख्ती से पालन कराए जाने के लिए निर्देश भी जारी किए।

ओडिशा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाई लॉकडाउन की मियाद, 17 जून तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन अभी जारी रहेगा, क्योंकि अगर इसे खोल दिया गया तो संक्रमण ज्यादा फैलेगा और इससे मुसीबत बढ़ सकती है। उन्होंने कहा के प्रदेश में कर्फ्यू लगने से एक अच्छी बात भी हुई। सूबे में नशा तस्करी की चेन टूट गई। इससे हम खुश हैं और इस दिशा में आगे काम किया जाएगा। इसके लिए एक टास्क फोर्स लगा दी गई है, जो रणनीति बना रही है।


पंजाब में अब तक यह 141 कोरोना संक्रमित

बता दें कि पंजाब में कुल 141 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। नवांशहर में 19, मोहाली में 48, अमृतसर में 11, होशियारपुर में 7, पठानकोट में 7, जालंधर में 11, लुधियाना में 10, मानसा में 11, रोपड़ में 3, मोगा में 4, फतेहगढ़ साहिब में 2, फरीदकोट में 2, बरनाला में 2, संगरूर, मुक्तसर, पटियाला, और कपूरथला में 1-1 मरीज है। अब तक 12 की मौत हो चुकी है। मोहाली में दो, अमृतसर में दो, जालंधर में एक, रोपड़ में एक, लुधियाना में दो, पठानकोट में एक, नवांशहर में एक, बरनाला में एक और होशियारपुर में एक मरीज की जान जा चुकी है।


इंदौर में एक और डॉक्डर की कोरोना वायरस से हुई मौत, अबतक 235 मामले और 27 मौतें


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)