पंजाब: 20 लाख खर्च कर मंगेतर को भेजा कनाडा, धोखा देने पर युवक ने की खुदकुशी

  • Follow Newsd Hindi On  
महिला अगर शाखा पहनने और सिंदूर लगाने से इनकार करे तो, मतलब उसे शादी नहीं स्वीकारः गुवाहाटी हाईकोर्ट

पंजाब के मोगा में मंगेतर के धोखा देने पर युवक ने जहर पी कर जान दे दी। मोगा जिले के थाना बधनी कलां के गांव बुर्ज दूना के युवक ने अपनी मंगेतर पर 20 लाख रुपये खर्च करके उसे कनाडा भेजा था। कनाडा पहुंचकर युवती ने पहले फोन पर संपर्क तोड़ा फिर आखिरी फोन में कहा कि उसने कनाडा जाने के लिए फर्जी मंगनी कराई थी। वह उसे नहीं बुलाएगी। जिससे दुखी होकर नौजवान ने जहर निगल लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

2018 में हुई थी मंगनी

मामले की जांच कर रहे एएसआई जगसीर सिंह के अनुसार शिकायतकर्ता मक्खण सिंह निवासी गांव बुर्ज दुन्ना ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में कहा कि वर्ष 2018 में उसके बेटे गुरप्रीत सिंह (19) की मंगनी जसप्रीत कौर (18) निवासी बधनी कलां के साथ रीति रिवाज के साथ हुई थी। मंगनी के समय जसप्रीत कौर व उसके माता-पिता के साथ एग्रीमेंट किया था कि जसप्रीत कौर को स्टडी के लिए कनाडा भेज दिया जाएगा और वहां जाकर जसप्रीत उनके बेटे गुरप्रीत सिंह को अपने पास कनाडा बुला लेगी।

परिवार ने 20 लाख खर्च कर भेजा था कनाड़ा

इस दौरान जसप्रीत कौर के कनाडा जाने पर होने वाला 20 लाख का खर्च लड़के के परिवार की ओर से किया जाएगा। शर्त के मुताबिक आईलेट्स की परीक्षा पास करने पर गुरप्रीत सिंह के परिवार ने जसप्रीत कौर को 20 लाख खर्च कर कनाडा भेज दिया। वहां जाकर जसप्रीत कौर उनके बेटे के साथ फोन पर बातचीत तो करती रही।

धोखा देने पर पी लिया जहर

19 मई को गुरप्रीत सिंह की अंतिम बार बात जसप्रीत कौर से हुई थी। जसप्रीत कौर ने कहा कि उसने कनाडा जाने के लिए गुरप्रीत सिंह के साथ फर्जी मंगनी की थी। वह उसे भूल जाए। उसे कनाडा नहीं बुलाएगी। इसके बाद गुरप्रीत सिंह ने उसी समय जहर निगल लिया। गुरप्रीत को मोगा के निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसने अगले दिन 20 मई को दम तोड़ दिया। एएसआई ने बताया कि मक्खन सिंह के बयान पर मंगेतर जसप्रीत कौर, उसकी मां बलजीत कौर व पिता गुरमीत सिंह पर केस दर्ज कर लिया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)