पुरानी तस्वीर साझा कर ऋचा ने किया आम जिंदगी को याद

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को सरकार ने 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही है, केवल बहुत जरूरी चीजों की खरीदारी करने के लिए ही घर से बाहर निकलने की अनुमति है, अन्यथा नहीं। इन सबके चलते आम जन जीवन बिल्कुल थम सी गई है। चारों और माहौल बेहद तनाव वाला है।

लॉकडाउन के दिनों में घर में रहने के दौरान लोग पुरानी तस्वीरों को देखकर या पुरानी बातों को याद कर अपना मन बहलाने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी कुछ ऐसा ही करती नजर आईं।


दरअसल, ऋचा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर को साझा कर पहले वाली आम जिंदगी को याद किया है। इस तस्वीर को देखकर मालूम पड़ता है कि शायद यह ऋचा के कहीं घूमने जाने की तस्वीर है, जिसमें वह सूर्यास्त के समय समंदर के किनारे रेत पर खड़ी नजर आ रही हैं।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, “याद है, जब घूमने-फिरने की इजाजत थी? हैशटैगथ्रोबैकथर्सडे।”

ऋचा की इस तस्वीर या कैप्शन से शायद लोग खुद को बेहद ही आसानी से जोड़ पा रहे हैं क्योंकि पोस्ट करने के महज कुछ ही मिनटों में इसे 6,505 लाइक मिल चुके हैं।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)