पूरे रेल नेटवर्क का होगा विद्युतीकरण : पीयूष गोयल

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 16 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि सरकार पूर्ण रूप से पर्यावरण कारणों के प्रति प्रतिबद्ध है और क्रमिक चरणों में पूरे रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा, “चरणबद्ध तरीके से पूरे भारतवर्ष में रेलवे नेटवर्क को विद्युतीकरण किया जाएगा, ताकि यह पर्यावरण के अनुकूल बन सके।”

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में ‘ग्लोबली लॉ कॉन्फ्रेंस ऑन एनवायरमेंटल लॉ : चैलेंज एंड सॉल्यूशन’ विषय पर दो दिनों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “गरीबी उन्मूलन, आतंकवाद और जलवायु जस्टिस जैसे मुद्दों में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा।”


उन्होंने कहा कि समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण और विकास की प्रक्रिया में एक संतुलन बनाए रखने की बेहद जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति का सम्मान करना और भारतीय परंपरा और विरासत है।

मंत्री ने कहा, “पहले दिन से पर्यावरण संरक्षण को लेकर भारत सरकार प्रतिबद्ध है।”

ई-वाहन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत को एक अनूठा अवसर प्रदान करता है और विदेशी मुद्रा में अरबों को बचाने में मदद कर सकता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)