Jagannath Puri Rath Yatra 2020: कोरोना पॉजिटिव निकला पुरी जगन्नाथ मंदिर का सेवादार, भेजा गया अस्पताल

  • Follow Newsd Hindi On  
Jagannath Puri Rath Yatra 2020: कोरोना पॉजिटिव निकला पुरी जगन्नाथ मंदिर का सेवादार, भेजा गया अस्पताल

Jagannath Puri Rath Yatra 2020: कोरोना महासंकट के इस दौर में तमाम दिशा-निर्देशों के बीच आज से विश्‍व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गयी। 2500 साल से ज्यादा पुराने रथयात्रा के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका है, जब भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकल रही है, लेकिन भक्तों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। रथयात्रा से पहले पुरी को शटडाउन कर दिया गया था। पुरी में रथ यात्रा के दौरान कोरोना के मद्देनजर कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू हैं। इस बीच खबर है कि जगन्नाथ मंदिर का एक सेवादार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

ओडिशा के कानून मंत्री ने प्रताप जीना ने कहा, जगन्नाथ मंदिर के एक सेवादार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रथयात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इस दौरान मंदिर का एक सेवादार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित सेवादार को रथयात्रा में भाग लेने नहीं दिया गया है।


बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने के लिए सशर्त इजाजत दी। कोर्ट ने मंदिर समिति, ओडिशा और केंद्र सरकार से लोगों के स्वास्थ्य के साथ समझौता किए बिना समन्वय के साथ काम करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पुरी में रथ यात्रा से पहले हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हाईवे, सहित शहर में एंट्री के सभी रास्ते बंद कर दिए जाएं। तीनों रथ को खींचने के लिए प्रति रथ 500 से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए। रथ के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाए।

पुरी में 41 घंटे का शटडाउन

वहीं, रथ यात्रा को लेकर सोमवार रात 9 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे तक पुरी में शटडाउन रहेगा। सभी एंट्री पॉइंट्स बंद रहेंगे और आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। ये शटडाउन करीब 41 घंटे रहेगा। ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी असित त्रिपाठी ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान कोरोना के मद्देनजर कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध रहेंगे।

सीएम नवीन पटनायक ने कोर्ट और केंद्र को कहा धन्यवाद

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कहा। साथ ही साथ उन्होंने केंद्र सरकार के समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।सीएम पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन रथयात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबकुछ ठीक ढंग से हो इसके लिए पुरी में तीन मंत्रियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि दुनिया हमारे तरफ देख रही है। हमें इस दौरान हमें अनुशासन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश करना है।



Jagannath Rath Yatra, LIVE: पुरी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, सुप्रीम कोर्ट के इन आदेशों का करना होगा पालन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)