पुरी के जगन्नाथ मंदिर में जबरन प्रवेश करने पर पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में जबरन प्रवेश करने पर पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में रविवार शाम परिवार के सदस्यों के साथ जबरन प्रवेश करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डीजीपी अभय ने ट्वीटर पर बताया कि जाजपुर जिले के बाडाचना पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार जेना को गलत आचरण के कारण निलंबित कर दिया गया।


डीजीपी ने कहा कि उनके खिलाफ सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, औैर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों के बावजूद, जेना ने कथित रूप से रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ जगन्नाथ मंदिर में जबरन प्रवेश किया था।

ओडिशा सरकार ने कोरोनोवायरस प्रकोप की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)