पूर्ण राज्य की मांग के लिए आप का अभियान गीत लांच

  • Follow Newsd Hindi On  
पूर्ण राज्य की मांग के लिए आप का अभियान गीत लांच

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी(आप) 10 मार्च से अभियान शुरू करने वाली है, और इसके मद्देनजर आप ने बुधवार को 3.38 मिनट लंबे अपने अभियान गीत को लांच किया। गीत में दिल्ली के निर्वाचित सरकार को पूर्ण शक्ति देने पर विभिन्न फायदों के बारे में बताया गया है। गीत को लांच करते हुए, आप नेता गोपाल राय ने कहा कि गीत लोगों की भावनाओं को परिलक्षित करता है और इसे अभियान के दौरान बजाया जाएगा।

राय ने यहां पत्रकारों से कहा, “आप दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक अभियान की शुरुआत कर रही है। हमने चार वर्षो में बहुत काम किए और अगर दिल्ली एक पूर्ण राज्य होता तो हम और काम कर सकते थे और हमें केंद्र से अपमान और पाबंदी नहीं झेलनी पड़ती।”


उन्होंने कहा, “केंद्र हमारा इसलिए उत्पीड़न कर पाई, क्योंकि दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं है। हमारी प्राथमिकता दिल्ली को राज्य का दर्जा दिलाने की है, ताकि कार्यो में तेजी लाई जा सके। हमें विश्वास है कि संसद हमें पूर्ण राज्य का दर्जा दे सकता है। हम चाहते हैं कि सभी सातों सांसद आप के हो, ताकि हम संसद में इस मांग को रख सकें।”

ट्विटर पर गीत को साझा करते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यह गीत दिल्ली के लोगों की आवाज है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)