पूर्व गोवा सीएम ने पीएम से एस-डब्ल्यू रेलवे लाइन की दोहरी ट्रैकिंग को रद्द करने का आग्रह किया

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 7 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक लुइजिन्हो फलेइरो ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया कि वे राज्य में दक्षिण पश्चिम रेलवे लाइन की दोहरी ट्रैकिंग को रद्द करें।

उनके मुताबिक, रेलवे लाइन की दोहरी ट्रैकिंग पर गोवा के लोगों को आपत्ति है। वर्तमान में गोवा राज्य में मोरमुगाओ पोर्ट से लेकर कर्नाटक तक गोवा के लोगों की इच्छाओं के विरुद्ध गतिविधि की जा रही है।


फलेरो ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा, उक्त डबल ट्रैकिंग पर सार्वजनिक आपत्ति वास्तविक आधार पर स्थापित की गई है क्योंकि डबल ट्रैकिंग राज्य के पर्यावरण और पारिस्थितिकी को नष्ट कर रही है और लोगों की आजीविका को भी बिगाड़ रही है।

यह डबल ट्रैकिंग परियोजना गोवा के लिए एक आपदा है और इसलिए मैं पूरी तरह से इस मुद्दे पर लोगों के साथ आपत्ति जताता हूं।

विपक्ष और नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि तीन परियोजनाओं को गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट सुविधा के लिए आयात होने वाले कोयले के परिवहन के लिए विकसित किया जा रहा है, ताकि कर्नाटक के बेल्लारी जिले में स्टील मिलों को सुविधा मिल सके।


–आईएएनएस

एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)