पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव पुण्यतिथि पर याद किए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव को यहां उनकी पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता और राज्य विधान परिषद के सदस्य, के. कविता के साथ नरसिम्हा राव की बेटी श्रीवाणी और बेटे पीवी प्रभाकर राव ने हुसैन सागर झील के किनारे पीवी ज्ञान भवन में दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष गुट्टा सुखेंद्र रेड्डी, विधानसभा अध्यक्ष पोचराम श्रीनिवास रेड्डी, टीआरएस के महासचिव और सांसद केशव राव, गृहमंत्री महमूद अली और अन्य उपस्थित थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को याद किया।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि नरसिम्हा राव को एक प्रखर सुधारक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि देश शिक्षा, अर्थव्यवस्था, भूमि, प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में पीवी द्वारा किए गए सुधारों का लाभ उठा रहा है। टीआरएस प्रमुख ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा, बाहरी मामलों और कूटनीति में पीवी के दृढ़ रवैये ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को मजबूत किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीवी के सालभर के जन्मशती समारोह का भी आयोजन कर रही है, जिसमें बहुमुखी प्रतिभा के धनी और महान प्रशासक पी.वी. के बारे में बताया जाएगा।

जन्म शताब्दी समारोह 28 जून से शुरू हुआ और राज्य सरकार ने सालभर चलने वाले समारोह को धूमधाम से आयोजित करने का फैसला किया है।

करीमनगर जिले (अब तेलंगाना में) के वंगारा से ताल्लुक रखने वाले नरसिम्हा राव भारत के पहले और एकमात्र तेलुगू प्रधानमंत्री थे। उन्हें नेहरू-गांधी राजवंश के बाहर का पहला प्रधानमंत्री होने का गौरव भी मिला। उन्होंने पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया।

नरसिम्हा राव, जिन्होंने अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया और एक केंद्रीय मंत्री के रूप में भी सेवा दी, वह एक विद्वान, राजनेता, और एक लेखक के रूप में जाने जाते थे। वेयी पदागलु के लिखे तेलुगू उपन्यास सहस्रफण का हिंदी में अनुवाद के लिए नरसिम्हा राव को वर्ष 1989 में साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह देश के एक मात्र अकादेमी पुरस्कार विजेता प्रधानमंत्री हुए।

वह 1972 में संसद के लिए चुने गए और 1980 से 1984 तक इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सहित कई कैबिनेट पदों पर रहे।

कई लोगों द्वारा राजनीतिक चाणक्य के रूप में वर्णित पीवी संसद में बहुमत से कम होने के बावजूद पूर्ण कार्यकाल पूरा करने में कामयाब रहे। हालांकि, उन्हें सत्ता में बने रहने के लिए राजनीतिक जोड़-तोड़ के आरोपों का सामना करना पड़ा।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)