पूर्वी जेरूसलम में फिलिस्तीनियों को मताधिकार मिलने पर ही चुनाव : राष्ट्रपति

  • Follow Newsd Hindi On  

रामल्ला, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने जोर देकर कहा है कि कोई भी आम चुनाव तब तक नहीं होगा, जब तक इजरायल फिलिस्तीनियों को पूर्वी जेरूसलम में मतदान करने की अनुमति नहीं दे देता। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अब्बास ने रविवार को यहां फिलिस्तीनी प्रेसीडेंसी हेडक्वार्टर में आयोजित फतह मूवमेंट की सलाहकार परिषद की बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

अब्बास ने कहा, “हम इसके हिस्से के रूप में जेरूसलम के बिना कोई चुनाव नहीं करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “जेरूसलम के किसी भी निवासी को पूर्वी जेरूसलम में वोट देने जाना चाहिए।”


पूर्वी जेरूसलम में चुनाव कराने की अब्बास की जिद असल में 2017 के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस घोषणा के लिए एक चुनौती है कि जिसमें कहा गया था कि जेरूसलम इजरायल की राजधानी होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)