पूर्वोत्तर को विशेष दर्जा बहाल करेंगे : राहुल

  • Follow Newsd Hindi On  

 इंफाल, 19 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो पूर्वोत्तर को विशेष श्रेणी का दर्जा बहाल किया जाएगा।

 गांधी इस समय पूर्वोत्तर के दौरे पर है और उन्होंने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि भाजपा परिवहन और संपर्क जैसे पूर्वोत्तर राज्यों की समस्याओं को पहचान नहीं पा रही है।


उन्होंने कहा, “परिवहन और संपर्क के मामले में पूर्वोत्तर के राज्यों के सामने कुछ अनोखी समस्याएं हैं। हम इसे पहचानते हैं, लेकिन भाजपा नहीं। चुनाव जीतने के बाद हम इन राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा बहाल करेंगे, ताकि इन्हें वह महत्व मिल सके, जिसके वे हकदार हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)