पूर्वोत्तर में विमान सेवाएं सामान्य

  • Follow Newsd Hindi On  

 गुवाटाही/अगरतला, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| पूर्वोत्तर के राज्यों और विशेष तौर पर असम मेंहालातों के सामान्य होने की स्थिति में सभी दस हवाईअड्डों पर विमान सेवाओं को सुचारु कर दिया गया है।

 नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 के पास होने की स्थिति में यहां हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे और असम इसके केंद्र में था।


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव जिंदल ने आईएएनएस से कहा, “हम रविवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी हवाईअड्डों पर काम कर रहे हैं और कुछ को शनिवार रात भर यात्रियों के लिए खोल दिए गए थे।”

उन्होंने कहा कि शनिवार तक असम में डिब्रूगढ़ हवाईअड्डा पर्याप्त निजी और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण चालू नहीं था। लेकिन रविवार को यहां सामान्य रूप से काम हो रहा है और यहां कि सभी नौ अनुसूचित उड़ानें संचालित की जा रही हैं।

हालांकि, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने सुरक्षा और अन्य कारणों से रविवार को 71 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। एनएफआर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र और बिहार व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में संचालित होता है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)