पुतिन ने वेनेजुएला में माहौल बदलने के प्रयासों की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉस्को, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वेनेजुएला के अपने समकक्ष निकोलस मडुरो को बताया कि उन्होंने बलप्रयोग से वेनेजुएला में माहौल में बदलाव के प्रयासों की निंदा की है। पुतिन ने बुधवार को मडुरो के साथ बैठक में कहा, “हम जानते हैं कि वेनेजुएला में माहौल काफी मुश्किल है। हम समाज में आपसी समझ को पैदा करने और विरोधियों के साथ संबंधों को सुलझाने के आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।”

पुतिन के मुताबिक, रूस-वेनेजुएला के आर्थिक संबंध बीते कुछ वर्षो में काफी खराब रहे हैं।


उन्होंने कहा, “लेकिन हम इस नकारात्मक रुझान को रोकने में कामयाब रहे और इस साल व्यापार में वृद्धि हो सकती है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)