रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करने रूस पहुंचे किम जोंग उन

  • Follow Newsd Hindi On  

मास्को | उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पहली बार वार्ता करने के लिए रूस पहुंचे।

किम की बख्तरबंद ट्रेन सुबह व्लादिवोस्तोक सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां रूसी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्हें रूस में मेहमानों को दिए जाने वाला पारंपरिक ब्रेड एवं नमक पेश किया गया।


किम ने रूसी चैनल रोस्सिया 24 से कहा, “मैं अपने लोगों के गर्मजोशी भरे एहसास के साथ रूस आया हूं और जैसा कि मैंने पहले कहा है, मैं उम्मीद करता हूं कि यह मुलाकात सफल और उपयोगी होगी।”

उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि आदरणीय राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता के दौरान, मैं कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति का समाधान निकालने और हमारे द्विपक्षीय संबंध के विकास से संबंधित मुद्दों पर ठोस वार्ता करने में सक्षम रहूंगा।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)