प्वाइंट पार्क ने एनबीए इंडिया के जगशानबीर के साथ किया करार

  • Follow Newsd Hindi On  

पीटसबर्ग, 1 मई (आईएएनएस)। प्वाइंट पार्क यूनिवर्सिटी की पुरुष बास्केटबाल टीम ने एनबीए अकेडमी इंडिया के खिलाड़ी जगशानबीर सिंह झावर के साथ 2020-21 सीजन के लिए करार करने की आधिकारिक घोषणा की है।

हाल ही में वह अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित गोल्डन स्टेट प्रेप टीम के साथ थे।


सिंह एनबीए अकेडमी इंडिया में भाग लेने के लिए चुने जाने वाले सबसे पहले क्लास का हिस्सा थे। 2017 में जब इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी उस समय वह 22 एलीट संभावित पुरुष खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें भारत में बास्केटबाल प्रतिभा के एक राष्ट्रव्यापी खोज के बाद चुना गया था और इसे एसीजी एनबीए जंप कहा जाता है।

एनबीए अकेडमी इंडिया से ट्रेनिंग हासिल करने के बाद गोल्डन स्टेट प्रेप में पोस्ट-ग्रेड स्तर पर खेलने के लिए वह अमेरिका आ गए थे।

प्वाइंट पार्क पायोनियर्स के मुख्य कोच जोए लेवानदोवस्की ने कहा, “जगशान का प्वाइंट पार्क यूनिवर्सिटी परिवार का हिस्सा बनने से हम वास्तव में काफी उत्साहित हैं। जगशान में शानदार लंबाई और एथलेटिक के साथ-साथ खेल की जबरदस्त समझ है। उन्हें कोच का बेहतर मार्गदर्शन मिला है। हम उनकी क्षमता को लेकर उत्साहित हैं।”


प्वाइंट पार्क पायोनियर्स के सहायक मुख्य कोच डेरीन फ्रीडमैन ने कहा, “हम अपने पूरे 2020 भर्ती क्लास को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन यह एक बहुत बड़ी चयन है।”

फ्रीडमैन भारत के पूर्व एनबीए खिलाड़ी सिम भुल्लर सहित कई बड़े एनबीए खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुके हैं।

उन्होंने कहा, “हम जगशान के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।”

एनबीए अकेडमी इंडिया के दौरान सिंह को चीन में हुई एनबीए एशिया पैसिफिक टीम कैम्प के लिए चुना गया था। अगस्त 2018 में उन्होंने थाईलैंड में हुई फीबा यू 18 एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

टिम डंकन भारतीय खिलाड़ी सिंह का पसंदीदा खिलाड़ी है। वह 2017 और 2018 में एनबीए अकेडमी खेलों में भारत के लिए खेल चुके हैं।

एनबीए दुनियाभर में बास्केटबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए एनबीए अकेडमी कार्यक्रम को सपोर्ट करता है और इसमें भारत का एनबीए अकेडमी इंडिया भी शामिल है, जिसे एनबीए समर्थन करता है।

– -आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)