जरूरी नहीं एक्टर का बेटा एक्टर ही हो, आर माधवन के बेटे ने दूसरे स्टार किड्स को ऐसे दिया संदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
जरूरी नहीं एक्टर का बेटा एक्टर ही हो, आर माधवन के बेटे ने दूसरे स्टार किड्स को ऐसे दिया संदेश

बॉलीवुड में एक्टर के बच्चे अक्सर एक्टर ही बनते हैं। लेकिन फेमस एक्टर आर माधवन (R Madhavan) के बेटे ने इस बात को साबित किया है कि जरूरी नहीं एक एक्टर का बेटा हमेशा एक्टर ही हो।

दरअसल, एक्टर आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की कामयाबी के बारे में बताया। माधवन के बेटे वेदांत ने ‘जूनियर नेशनल स्विम मीट’ में चार मैडल जीते हैं, जिनमें तीन गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। अपने बेटे की इस कामयाबी से पिता माधवन काफी प्राउड हैं।


आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे की इन उपलब्धियों को शेयर करते हुए लिखा, ‘ईश्वर के आशीर्वाद और आप सब की दुआओं से वेदांत ने एक बार फिर हमे प्राउड करवाया है। उसने जूनियर नेशनल स्विम मीट में तीन गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मैडल जीते। यह उसकी पहली एकल जीत है। अब लक्ष्य एशियन गेम्स है। धन्यवाद।’


वेदांत की इस उपलब्धि को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समेत सभी काफी सराह रहे हैं। रवीना टंडन, विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित जैसे कई सेलिब्रिटीज ने वेदांत और माधवन को बधाई दी।

बता दें कि आर माधवन फिलहाल अपनी फिल्म ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन का किरदार निभा रहे हैं। माधवन इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)