राफेल 5 साल में भारतीय बेड़े में क्यों नहीं हुआ शामिल : मायावती

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 4 मार्च (आईएएनएस)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को लड़ाकू विमान राफेल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा ने देश की रक्षा व सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों किया? बसपा प्रमुख ने ट्विटर के जरिए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का रैलियों में कहना है कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई में राफेल विमान बहुत काम आ सकता था। ऐसी बात थी तो पिछले पांच वर्ष के इनके शासन में एक भी राफेल विमान क्यों नहीं भारतीय बेड़े में शामिल किया गया? भाजपा ने देश की रक्षा व सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों किया?”

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी की रैली में कहा था कि “हमारी सरकार में ही पहला राफेल उड़ेगा। लोग वर्षो तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया।” मोदी सेना की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाकर विपक्षियों पर जमकर बरसे थे। मायावती ने अब ट्विटर के जरिए उन पर पलटवार किया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)