इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी, मनाने के लिए प्रियंका समेत दिग्‍गज नेता पहुंचे घर

  • Follow Newsd Hindi On  
Congress defends Rahul's silence during Rajasthan crisis

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी द्वारा पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की पेशकश करने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट राहुल के आवास पर पहुंचे।

राहुल ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया था।



पार्टी का शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी को पार्टी में संरचनात्मक परिवर्तन करने का हक दे रखा है।

पार्टी के सूत्र ने कहा कि राहुल के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिलने की संभावना है।

राहुल ने मिलने का समय दिए जाने के बावजूद सोमवार को गहलोत से मिलने से इनकार कर दिया था और उनसे दिग्गज पार्टी नेता के.सी. वेणुगोपाल से मिलने के लिए कहा था।

कांग्रेस द्वारा अगले चार दिनों के भीतर एक और सीडब्ल्यूसी बैठक बुलाए जाने की उम्मीद है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)