राहुल के मध्य प्रदेश दौरे का दूसरा दिन, ग्वालियर के गुरुद्वारा जाएंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

ग्वालियर 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर चंबल संभाग के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत ग्वालियर के किले स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद करेंगे।

कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी आज सुबह पौने ग्यारह बजे ग्वालियर किले पर स्थित गुरुद्वारा श्री दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे।


राहुल श्योपुर के बाद सबलगढ़ के मंडी प्रांगण और जौरा के मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे।

राहुल शाम पौने छह बजे जौरा से मुरैना तक 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इसके बाद मुरैना से रवाना होकर पौने आठ बजे ग्वालियर हवाईअड्डा पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)