राहुल के पास औरेंज और रबादा के पास पर्पल कैप बरकरार

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई/अबू धाबी, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल-13 में फॉर्म ठीक नहीं है लेकिन उसके कप्तान लोकेश राहुल पूरी तरह से फॉर्म में हैं और लगातार रन कर रहे हैं। इसी वजह से उनके पास औरेंज कैप बरकरार है।

पर्पल कैप के मालिक में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबादा के पास बरकरार है।


पंजाब के सात मैचों में 387 रन हैं और वह रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं। सात मैचों में उनकी टीम छह मैच हार चुकी है और सिर्फ एक मैच ही जीत चुकी है।

दूसरे स्थान पर राहुल के साथी मयंक अग्रवाल हैं। जिनके सात मैचों में 337 रन हैं। मयंक ने दूसरे स्थान से चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस को हटाया है।

दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में पहले स्थान पर है तो इसमें अहम रोल रबादा का भी रहा है जिन्होंने अभी तक कुल 15 विकेट लिए हैं। पिछले आईपीएल में रबादा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिए थे। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं जिनके 11 विकेट हैं।


–आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)