राहुल को अपने रोजगार की चिंता : नीतीश

  • Follow Newsd Hindi On  

 पटना, 4 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है और वे अब अपने रोजगार के लिए ही चिंतित हैं।

  उन्होंने कहा कि आज किसी को देश की चिंता नहीं है। चुनाव नजदीक हैं और सबको वोट की िंचंता है। उन्होंने कहा कि करीब एक महीने में देश में कुछ भी हो सकता है। तरह-तरह की चीजें हो सकती हैं। तरह-तरह के चुनावी हथकंडे देखने को मिलेंगे।


पटना में ‘लोक संवाद कार्यमि’ के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का यह स्पष्ट निर्देश है कि सजा मिलने पर जनप्रतिनिधि के सदन की सदस्यता समाप्त हो जाती है, इसके बाद भी लोग पता नहीं देश को कहां और किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार से समझौता करेगा, उसे देश की जनता का सहयोग और समर्थन नहीं मिलेगा।

राहुल के गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी देने के बयान के विषय में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, “चुनाव आने वाला है इसलिए लोग कुछ भी वादा कर सकते हैं। वे ‘आर्डिनेंस’ फाड़ने वाले व्यक्ति हैं और आज करप्शन (भ्रष्टाचार) करने वाले वैसे लोगों से ही इनलोगों ने समझौता किया है, जिन्हें अदालत से सजा मिली हुई है। यदि वे ऐसे लोगों से समझौता नहीं करते तो उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ती।”

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मसले पर मुख्यमंत्री ने कहा, “शुरू से ही इस पर हमारा स्टैंड क्लियर है। इस मसले का समाधान अदालत के निर्णय से या आपसी सहमति से ही होना चाहिए।”


उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, लोगों को वोट की चिंता सता रही है। किसी को देश की चिंता नहीं है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पश्चिम बंगाल प्रकरण के विषय में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा, “मैं प्रारंभ से ही ऐसे मामलों पर टिप्पणी नहीं करता हूं। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वे ही इस पर टिप्पणी करेंगे। सब लोग अपने-अपने ढंग से काम करते हैं। हम लोग संवैधानिक व्यवस्था हो या कानूनी व्यवस्था हो, जो अच्छी परंपरा हो उसे ही अपनाकर चलते हैं। कौन क्या कर रहा है, उस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है।”

उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा, “चुनाव आ रहा है। मार्च में कभी भी चुनाव की घोषणा हो जाएगी। उसके बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। लगभग इस एक महीने में कुछ भी हो सकता है। ऐसे कई राजनीतिक हथकंडे देखने को खूब मिलेंगे। उसके बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।”

संवैधानिक संस्थाओं में टकराव देश के लिए क्या सही है? इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा, “आज किसी को देश की चिंता है क्या? चुनाव नजदीक आ रहा है, सबको वोट की चिंता है। मेरा देश महान है और कुछ दिन के बाद यह सब कुछ ठीक हो जाएगा।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)