राहुल ने बोरवेल में फंसे बच्चे के लिए प्रार्थना की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और उसके सकुशल बचने की प्रार्थना की है।

  तमिलनाडु के एक गांव में एक बोरवेल में सुरजीत नाम का एक बच्चा गिर गया। उसे बचाने के प्रयास जारी है। आज (रविवार को) बचाव अभियान का तीसरा दिन है।


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जहां एक ओर देश दिवाली मना रहा है, वहीं तमिलनाडु में एक छोटे बच्चे सुरजीत को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। वह पिछले 72 घंटों से बोरवेल में फंसा हुआ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित वहां से बाहर निकले और जल्दी से जल्दी अपने परेशान माता-पिता से मिल सके।”

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे बच्चा बोरवेल में गिरा। वहां से 30 फीट पर वह अटक गया, लेकिन बाद में बच्चा और नीचे चला गया और लगभग 100 फीट पर अटक गया।

यह बोरवेल काम में न आने के बाद खुला छोड़ दिया गया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)