राहुल ने छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में मौतों पर शोक जताया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा एक हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युता नंदा साहू और दो पुलिसकर्मियों की शहीद होने पर शोक जताया। नक्सलियों ने घात लगाकर यह हमला किया था।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, “छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नकस्ली हमले की खबर से मुझे बहुत दुख पहुंचा है। शहीद हुए दो पुलिसकर्मी और दूरदर्शन के कैमरामैन के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं।”


मंगलवार को सुबह करीब 11:20 पर घात लगाकर यह हमला किया गया था, जिसमें ओडिशा के बोलांगीर जिले के लोइसिंगा के रहने वाले 34 वर्षीय साहू, राज्य पुलिस के कॉन्सटेबल मंगल राम और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप सिंह ने अपनी जान गंवा दी।

अरानपुर इलाके में कवरेज के लिए दूरदर्शन की टीम सुरक्षा गश्ती दल के साथ जा रही थी, तभी यह घटना हुई।

इस हमले में अन्य रिपोर्टर और दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पिछले चार दिनों में यह दूसरा हमला है।


राज्य में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 12 नवंबर को है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)