राहुल ने महाराष्ट्र दुर्घटना पर सरकार पर निशाना साधा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर उन 15 प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर निशाना साधा, जिनकी महाराष्ट्र में मालगाड़ी की चपेट में आकर कुचल जाने से मौत हो गई।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, “मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की खबर से स्तब्ध हूं। हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”


उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ संभाग में करमद और बदनापुर रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार सुबह 5.30 बजे एक मालगाड़ी की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।

महाराष्ट्र के जालना से गुरुवार शाम को मजदूरों के समूह ने पैदल यात्रा शुरू की थी। 36 किलोमीटर चलने के बाद समूह के 14 सदस्य रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और सो गए। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

पिछले कुछ दिनों में फंसे प्रवासियों के परिवहन को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को घोषणा की थी कि पार्टी उन प्रवासी मजदूरों के रेल टिकट का खर्च वहन करेगी जो अपने राज्यों में वापस जाना चाहते हैं।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)