राहुल ने महाराष्ट्र, गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी।

कांग्रेस नेता ने इसे लेकर सीरीज में ट्वीट किए। उन्होंने ट्विटर पर कहा, “महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं।”


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर सभी को बधाई।”

गौरतलब है कि 1 मई, महाराष्ट्र और गुजरात दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन वर्तमान के महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था।

भारतीय संसद ने वर्ष 1960 में बंबई के बहुभाषी राज्य को गुजरात और महाराष्ट्र में विभाजित करने के लिए बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम पारित किया था।1 मई, 1960 को यह कानून लागू हुआ।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)