राहुल ने मिशेल के प्रत्यर्पण से जुड़े प्रश्न को नजरअंदाज किया

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण से संबंधित प्रश्नों को टाल दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में एक उद्योगपति को 30,000 करोड़ रुपये क्यों दे दिए। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। कांग्रेस ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि क्यों उन्होंने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये दे दिए।”

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की एक रैली में मिशेल के प्रत्यर्पण का जिक्र किया था और उन्होंने(मोदी) इस मामले में कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना साधा था।


राहुल से इस बारे में सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)