राहुल ने ओडिशा में बेरोजगारी को लेकर मोदी, पटनायक पर साधा निशाना

  • Follow Newsd Hindi On  

राउरकेला, 6 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने में विफल रहने पर निशाना साधा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी ओडिशा के युवाओं को रोजगार देगी।

राहुल ने राउरकेला में एक रैली में कहा, “चीनी सरकार 24 घंटे में 50,000 युवाओं के लिए रोजगार सृजन करती है, जबकि नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक मिलकर भी 24 घंटे में केवल 450 युवाओं को रोजगार दे पाते हैं।”


उन्होंने कहा कि युवाओं को काम की तलाश में विभिन्न राज्यों में जाना पड़ रहा है क्योंकि ओडिशा में नौकरी के अवसर नहीं हैं।

कांग्रेस नेता ने युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने के वादे को पूरा नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं कि पकौड़ा बेचना भी एक रोजगार है। हम जानते हैं कि पकौड़ा बेचना भी एक रोजगार है, लेकिन पूरा देश पकौड़ा नहीं बेच सकता।”


उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी ओडिशा में सत्ता में आई तो हमारा मुख्यमंत्री राज्य में लोगों को रोजगार देने के लिए काम करेगा।

राहुल ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के कई नेता ओडिशा में चिटफंड घोटाले में शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “ओडिशा सरकार को राज्य से नहीं चलाया जा रहा है, नरेंद्र मोदी इसे दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए चला रहे हैं।”

राहुल ने चुनाव के दौरान मोदी द्वारा किए गए वादे को याद दिलाते हुए कहा, “क्या मोदीजी ने राउरकेला में दूसरे ब्रहमनी पुल बनाने का वादा पूरा किया? क्या उन्होंने राउरकेला में सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया?”

उन्होंने कहा कि ओडिशा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए 20 लाख रुपये इकट्ठा कर मोदी को एक संदेश दिया, जोकि एक अधूरा वादा बना हुआ है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)