राजा भैया के पिता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने केस दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 11 सितंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने व धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।

कुंडा के क्षेत्राधिकारी राधेश्याम शर्मा ने बताया, “कुंडा कोतवाल की तहरीर पर उदय प्रताप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 295अ, 153अ, 188 सहित गंभीर धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ देवेन्द्र प्रताप सिंह ने यह कार्रवाई की है।”


ज्ञात हो कि मंगलवार को मुहर्रम के मौके पर शेखपुर के हनुमान मंदिर पर पूजा-पाठ और भंडारे के आयोजन को लेकर उदय प्रताप अड़े हुए थे। जिसके बाद भदरी के राजा उदय प्रताप को जिला प्रशासन ने उनके राजमहल में नजरबंद कर दिया था।

उदय प्रताप को नजरबंद किए जाने के बाद भी उनके समर्थकों ने कुंडा बाजार बंद का किया था।

पिछले कई सालों से उदय प्रताप सिंह मुहर्रम के दिन हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन करते आ रहे थे। लेकिन 2017 के बाद से प्रशासन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दे रहा है। दरअसल मंदिर के रास्ते ही मुहर्रम का जुलूस निकलता है। जिसकी वजह से दोनों समुदायों में टकराव की स्थिति पैदा होने का खतरा बना रहता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)