राजद शासनकाल में बिहार ने कदाचार और भ्रष्टाचार देखा : फड़णवीस

  • Follow Newsd Hindi On  

सीतामढ़ी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने यहां गुरुवार को नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 15 साल सरकार चलाने के बाद भी उनके दामन पर दाग नहीं लग पाया है, जबकि उनके पहले की 15 साल की सरकार में बिहार ने कदाचार, अनाचार और भ्रष्टाचार देखा।

फड़णवीस सीतामढ़ी के डुमरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के 15 साल की सरकार के समय जब देश और दुनिया आगे बढ़ रही थी, तब बिहार पीछे रह गया। उन्होंने कहा कि कोई भी गलत सरकार रहने से पांच साल में राज्य 50 साल पीछे चला जाता है।


उन्होंने राजग के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि स्वर्णिम बिहार के निर्माण के लिए अच्छी और बेहतर सरकार आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी ने यह तय किया है कि बिहार की सूरत बदलनी है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस शिक्षा और रोजगार पर भी रहा है। उन्होंने कहा कि जहां शिक्षा होती है, वहीं उद्योग जाते हैं और रोजगार उत्पन्न होता है।

–आईएएनएस


एमएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)