राजगढ़ में पुलिस पर पथराव करने वाले शराब माफियाओं पर आंसूगैस के गोले छोड़े

  • Follow Newsd Hindi On  

राजगढ़ 16 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिस दल पर आरोपियों ने हमला बोल दिया और पथराव किया। पथराव में दो पुलिस जवान घायल हुए है। वहीं पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े। सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

राज्य में मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई 24 लोगों की मौत के बाद अनेक हिस्सों में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में राजगढ़ में तीन थाना क्षेत्रों ब्याबरा, पचोर और राजगढ़ में पुलिस व आबकारी दल ने दबिश दी। इसी कार्रवाई के दौरान पचोर के कंजरपुरा में आरोपियों ने पुलिस व आबकारी दल पर हमला बोल दिया।


राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि, आरेापियों ने पुलिस को आते देख उस पर पथराव किया। इस पथराव में दो जवानों को मामूली चोट आई, पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी छोड़े और सात आरोपियों को दबोच लिया और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)