गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक की

  • Follow Newsd Hindi On  
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक की

नई दिल्ली |  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बमबारी के एक दिन बाद हुई।

सूत्रों ने कहा कि मंगलवार के हवाई हमले के बाद इस बैठक में जम्मू एवं कश्मीर के वर्तमान हालात सहित खुफिया जानकारी व आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।


इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आर एंड एडब्ल्यू) के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसे

बेंगलुरू टी-20 : दूसरे मैच में आज भिड़ेंगी भारत-आस्ट्रेलिया


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)