राजनाथ सिंह करेंगे 7 राज्यों में 43 पुलों का उद्घाटन, तवांग में रखेंगे सुरंग की आधारशिला

  • Follow Newsd Hindi On  

गुवाहाटी, 24 सितंबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 सीमावर्ती और केन्द्र शासित प्रदेशों में 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अरुणाचल प्रदेश में एक बेहद महत्वपूर्ण सुरंग की आधारशिला रखेंगे।

यह जानकारी बुधवार को रक्षा प्रवक्ता ने दी।


रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष वर्धन पांडे ने कहा कि सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए गए 43 पुलों में से 10 जम्मू और कश्मीर में, 8 उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में, 7 लद्दाख में, 4 पंजाब और सिक्किम में और 2 हिमाचल प्रदेश में हैं।

उन्होंने आगे बताया कि रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश के तवांग में नेचिपु सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। यह सुरंग राज्य की राजधानी ईटानगर से 448 किमी उत्तर-पश्चिम में और चीन की सीमा से लगे तवांग तक की यात्रा के समय को कम कर देगी।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)