राजनीति नहीं, नागरिकों के स्वास्थ्य से है सरोकार : प्रभु

  • Follow Newsd Hindi On  

 पणजी, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अस्वस्थ होने के बाद राज्य में जारी राजनीतिक गतिरोध से संबंधित प्रश्नों को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने टाल दिया और कहा कि ‘वह जनता के स्वास्थ्य के लिए जवाबदेह हैं ना कि राजनीति के स्वास्थ्य के लिए।’

 अग्नाशय कैंसर का लंबे समय से इलाज कराने के कारण पर्रिकर की राजनीतिक निष्क्रियता के कारण गोवा में राजनीतिक गतिरोध के सवाल पर प्रभु ने कहा, “गतिरोध क्या है? कोई गतिरोध नहीं है। सरकार स्थिर है।”


उन्होंने कहा, “किसी को जिम्मेदारी लेने की कोई जरूरत नहीं है। मैं जनता के स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार हूं ना कि राजनीति के स्वास्थ्य के लिए।”

आठ महीने से इलाज करा रहे पर्रिकर दिन-प्रतिदिन राजनीतिक और प्रशासनिक काम करने में असमर्थ होते जा रहे हैं। इससे पिछले कुछ सप्ताहों से गोवा में राजनीतिक व्यवधान उत्पन्न हो गया है।

जहां गठबंधन सरकार में शामिल सहयोगी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मंत्री पद के लिए दबाव डाल रही हैं, वहीं भाजपा इलाज करा रहे मुख्यमंत्री का उत्तराधिकारी चुनने के मुद्दे पर असमंजस में नजर आ रही है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)