‘राजनीतिक छींटाकसी’ के बीच ‘मजाकिया अल्फाजों’ ने दी राहत

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)| चुनावी मौसम में जहां एक ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सार्वजनिक रैलियों में (समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जयाप्रदा पर दिया गया आपमानजनक बयान) नेताओं द्वारा एक दूसरे पर कीचड़ उछालने और भद्दी टिप्पणियां करने का दौर जारी है, वहीं दूसरी तरफ कुछ नेताओं ने अभी भी अपने मजाकिया अल्फाजों को जिंदा रखा है।

  ये आपको हंसाने के लिए काफी हैं।


इसी साल फरवरी में ट्विटर पर आईं प्रियंका गांधी वाड्रा का ही उदाहरण लें। राजधानी में एक रोडशो के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थिति स्कूल के उस बच्चे की तरह है, जिसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया होता और जब शिक्षक उससे पूछते हैं तो वह कहता है, “क्या करूं नेहरू जी ने मेरा पर्चा ले लिया और छिपा दिया, इंदिरा जी ने मेरे होमवर्क की नाव बनाकर उसे पानी में बहा दिया।”

कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता और वर्तमान में शिवसेना की प्रत्याशी प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच उत्तरप्रदेश के अमेठी में मुकाबले को लेकर एक मजेदार बात कही।

उन्होंने कहा कि एक नया धारावाहिक आने वाला है, ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं।’ धारावाहिक की शुरुआती लाइन कुछ इस प्रकार होगी, “क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं।”


अपने नाटकीय अंदाज के लिए चर्चित कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना एक ‘दुल्हन’ से की है।

सिद्धू ने इंदौर में शनिवार को कहा, “मोदी जी उस दुल्हन की तरह हैं, जो रोटियां कम बेलती है और चुड़ियां ज्यादा खनकाती है, ताकि मोहल्ले वालों को यह पता चले कि वह काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार में।”

इससे पहले एक ट्वीट में सिद्धू ने कहा था, “2014 में स्मृति ईरानी बी.ए. पास थीं और 2019 में उन्होंने 12वीं कर ली। मुझे लगता है 2024 के चुनाव से पहले वह ‘केजी’ (किंडर गार्डन) में दाखिला ले लेंगी।”

फिल्म अभिनेता से नेता बने सनी देओल पर कटाक्ष करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा, “जिस तरह से बीकानेर में धर्मेंद्र जी और मथुरा में हेमा मालिनी जी ने हमारे लोकतंत्र को मजबूत किया है, उसी तरह अपनी आखिरी फिल्म ‘भाई साहब’ की तरह सनी देओल गुरदासपुर को ‘मजबूती प्रदान करने’ इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं।”

जब अभिनेत्री पायल रोहतगी ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर को ‘आप’ का समर्थन करने को लेकर उकसाते हुए ‘आंटी’ कहा, तो स्वरा ने जवाब दिया, “दीदी, पानी पी लो।”

भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, “मैं भी चौकीदार, क्योंकि जिस चौकीदार को मैंने नियुक्त किया था, वह गायब है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)