राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक में नहीं जा सकती हैं ममता

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 18 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को बुलाई गई सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक में शामिल नहीं होने का संकेत देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र को पत्र लिखा और कहा कि ‘एक देश व एक चुनाव’ जैसे ‘एक संवदेनशील व गंभीर विषय’ पर इस तरह से ‘जल्दीबाजी’ नहीं करनी चाहिए।

  केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने मांग की कि सभी राजनीतिक दलों के बीच एक श्वेत पत्र बांटा जाना चाहिए, जिसमें ‘एक देश व एक चुनाव’ पर अपने विचार देने के लिए उन्हें ‘पर्याप्त समय’ दिया जाना चाहिए।


प्रह्लाद जोशी ने ममता को औपचारिक रूप से बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

ममता बनर्जी ने ‘आकांक्षापूर्ण जिलों’ के विकास का भी विरोध किया। उन्होंने तर्क दिया कि इससे सभी जिलों के समान व संतुलित विकास करने के उद्देश्य को पूरा नहीं किया जा सकेगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)