राजस्थान के माउंट आबू में दर्ज हुआ 1.4 डिग्री तापमान

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 16 दिसंबर (आईएएनएस) राजस्थान में तापमान में गिरावट जारी है। इसी क्रम में हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसके साथ रेगिस्तानी राज्य में यह क्षेत्र सबसे सर्द स्थान रहा।

माउंट आबू के अलावा श्रीगंगानगर में 2.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5.1 डिग्री, जैसलमेर में 5.2, बीकानेर में 6.1, फलोदी में 6.2, पिलानी में 4.4 और सीकर में 7.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बीते मंगलवार रात को कुल 17 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।


मौसम विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि राज्य के कई जिलों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और बुधवार से शुक्रवार तक आठ जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, अलवर, झुंझुनू और भरतपुर शामिल हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)