राजस्थान: सवाई माधोपुर में विश्व हिंदू परिषद की एक रैली के दौरान सांप्रदायिक झड़प, धारा 144 लागू

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना: गिरफ़्तारी से बचने के लिए नई चाल, पुलिस को देखकर खांसने-छींकने लगते हैं अपराधी

जयपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक रैली के दौरान सांप्रदायिक झड़प होने के बाद राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी में धारा 144 लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि विहिप द्वारा रविवार को अपने स्थापना दिवस पर रैली का आयोजन किया गया था।

सवाई माधोपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार, “एक जुलूस में विहिप कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे, तभी जामा मस्जिद की तरफ से भी नारेबाजी होने लगी। जल्द ही, अल्पसंख्यक समुदाय ने रैली पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।”


उन्होंने कहा, “छह वाहनों में तोड़फोड़ हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।”

इसके बाद विहिप सदस्यों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फव्वारा चौक पर धरना दिया।

उन्होंने कहा, “शहर के अलावा करौली और भरतपुर में भी अतरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है। मामले में 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं।”


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। एक ही महीने में सांप्रदायिक झड़प का राजस्थान में यह दूसरा मामला है। कुछ दिन पहले, जयपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद 15 पुलिस स्टेशनों में इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं।


देवरिया: जन्माष्टमी पर डीजे बजाने को लेकर युवक की हत्‍या, इलाके में तनाव के बाद लगा कर्फ्यू

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)