राजस्थान में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 बाइसन विमान उड़ाने के तुरंत बाद मंगलवार को राजस्थान के सूरतगढ़ एयर बेस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि पायलट सुरक्षित है और जांच शुरू कर दी गई है। घटना रात 8.15 बजे हुई।


विमान के उड़ान संभालते ही इसमें तकनीकी गड़बड़ी हुई, जिसके बाद पायलट को बाहर निकाला गया। पायलट सुरक्षित उतरा और उसके बाद इमरजेंसी उपाय किए गए।

यह साल की पहली घटना है।

भारत ने 1961 में रूसी मिकोयान-गुरेविच डिजाइन ब्यूरो निर्मित मिग-21 को खरीदा था। हाल के दिनों में कई घातक घटनाओं के बाद भी भारतीय वायुसेना अभी भी यह विमान उड़ा रही है।


–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)