राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले को पकड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 11 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया विभाग के एक एजेंट के रूप में काम करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जैसलमेर के गांव लाठी के रहने वाले सत्यनारायण पालीवाल को जासूसी के आरोप में राजस्थान में सीआईडी की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया है, इसकी पुष्टि खुफिया विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने की।


पालीवाल लंबे समय से जासूसी गतिविधियों में शामिल था। अधिकारियों के निर्देश पर खुफिया अधिकारियों द्वारा उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

कड़ी पूछताछ करने पर उसने पाकिस्तानी खुफिया विभाग द्वारा चलाए जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक महिला एजेंट के संपर्क में रहने और भारतीय सेना से संबंधित दस्तावेजों को अवैध रूप से अपने फोन पर रखने की बात कबूल की।

अधिकारियों ने बताया कि अब खुफिया एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं, जिससे आगे और अहम खुलासे हो सकते हैं।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)