राजस्थान रॉयल्स ने ग्राम चेतना केंद्र के साथ फेसबुक पर लांच की पैसा जुटाने की मुहिम

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कोविड-19 से लड़ाई के लिए फेसबुक द्वारा हाल ही में लांच की गई पैसा जुटाने की मुहिम से हाथ मिलाया है। फ्रेंचाइजी ने अपने प्रशंसकों, साझेदारों, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ तथा प्रबंधन से जुड़े लोगों से इस महामारी से लड़ने के लिए दान देने की अपील की है।

फ्रेंचाइजी ने एक फेसबुक पेज इस मुहिम के लिए चालू किया है जहां लोग ग्राम चेतना केंद्र नाम के एनजीओ को दान दे सकते हैं। यह केंद्र राजस्थान में बच्चों और महिलाओं के लिए काम करता है।


इस मुहिम से एकत्रित होने वाले फंड का इस्तेमाल राजस्थान में शोषित परिवारों को खाना मुहैया कराने के लिए किया जाएगा।

फ्रेंचाइजी ने पहले ही 100,000 शोषित लोगों को मुहैया कराने के लिए फंड इकट्ठा किया है।

फ्रेंचाइजी के कार्यकारी चेयरमैन रंजीत बारठाकुर ने कहा, “राजस्थान हमारा घरेलू राज्य है और इस मुश्किल समय में हम अपना पूरा समर्थन परिवारों को देना चाहते हैं। हम इस बात से खुश हैं कि हम पहले से ही 100,000 लोगों की खाना मुहैया करा रहे हैं और अब फेसबुक के फंड एकत्रित करने के विकल्प से, हम 200,000 लोगों को फंड मुहैया करा रहे हैं जो इस लॉकडाउन में खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)