राजस्थान सीएम ने गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व पोषण योजना शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना शुरू की, जिसके तहत राज्य के चार जिलों की गर्भवती महिलाओं को किश्तों में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।

गर्भावस्था के पंजीकरण के दौरान 1,000 रुपये की पहली किस्त प्रदान की जाएगी, 2,000 रुपये की दूसरी किस्त गर्भावस्था के छह महीने के पूरा होने पर प्रदान की जाएगी और 2,000 रुपये की तीसरी किस्त बच्चे के जन्म के बाद प्रदान की जाएगी। इसके अलावा डिलिवरी जननी सुरक्षा योजना के दौरान 1,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा।


योजना का पहला चरण चार जनजातीय बहुल जिलों में शुरू किया गया है जिसमें उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ शामिल हैं।

इस वर्चुअल लॉन्च में राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राज्य मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्य सचिव निरंजन आर्य और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

–आईएएनएस


एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)