राज्यपाल ने 3 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकारे, कई को अतिरिक्त प्रभार

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 17 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग के मंत्री एसपी बघेल, महिला कल्याण परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन विभाग की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सत्यदेव पचौरी के इस्तीफे स्वीकार कर लिए।

 राज्यपाल ने महिला कल्याण एवं पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ आवंटित किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सिफारिश पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को पशुधन एवं मत्स्य विभाग, मंत्री धर्मपाल सिंह को लघु सिंचाई विभाग, मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह को परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, मंत्री सतीश महाना को खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त कार्य-प्रभार आवंटित किया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)