राज्यसभा में बुधवार के कामकाज

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में बुधवार को विधानसभा चुनाव के बाद से सरकार गठन की राह ताक रहे महाराष्ट्र से संबंधित रपट सदन पलट पर रखेंगे। इसके अलावा सदन में सरोगेसी बिल और ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन बिल भी पेश किया जाएगा। अमित शाह बुधवार को महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन पर रिपोर्ट पेश करेंगे। 

शाह के अलावा उच्च सदन में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी और नित्यानंद राय भी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।


सदन में सरोगेसी विधेयक, 2019 पर चर्चा की जाएगी।

वहीं सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्रालय के थावरचंद गहलोत ट्रांसजेंडर बिल, 2019 को पेश करेंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)