रामालिंगम हत्या मामला : एनआईए ने तमिलनाडु में छापे मारे

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 2 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली और कुंभकोणम में पट्टाली मक्कल कांची (पीएमके) के पदाधिकारी रामालिंगम की हत्या के सिलसिले में छापा मारा।

एनआईए अधिकारियों ने तिरुचिरापल्ली में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और तंजावुर जिले के कुंभकोणम में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया(एसडीपीआई) के कार्यालयों पर छापे मारे।


रामालिंगम ने फरवरी में तंजावुर के थरुबभुवनम इलाके में कुछ मुस्लिमों द्वारा धर्म परिवर्तन की कोशिश करने पर सवाल उठाए थे। बाद में बदमाशों के एक समूह ने उनकी हत्या कर दी थी।

तमिलनाडु पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और इस संबंध में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में मामले को एनआईए को स्थानांतरित कर दिया गया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)