लगातार 9 बार टॉस हार चुके हैं साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, रांची टेस्ट में आजमाएंगे ये टोटका

  • Follow Newsd Hindi On  
लगातार 9 बार टॉस हार चुके हैं साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, रांची टेस्ट में आजमाएंगे ये टोटका

रांची। भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस यहां होने वाले तीसरे मैच में टॉस के दौरान खुद मैदान पर नहीं आएंगे। एशिया में फाफ अबतक लगातार नौ बार टॉस हार चुके हैं और भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में वह अपनी जगह किसी और खिलाड़ी को टॉस के लिए भेजेंगे।

क्रिकबज के अनुसार, तीसरा टेस्ट मैच यहां जेएससीए इंटरनेशनल कॉम्पलेक्स स्टेडियम में शनिवार से शुरू होगा और फाफ ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वह टॉस के लिए मैदान पर नहीं जाएंगे।


फाफ ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को पहली पारी का लाभ उठाना होगा। उन्होंने कहा, “हमें पहली पारी में बड़े रन बनाने होंगे। जब आप पहली पारी में रन बनाते हैं तो वहा से कुछ भी संभव है। हमारे लिए पहली पारी में रन बहुत महत्वपूर्ण है और दूसरी पारी में कुछ भी हो सकता है।”

भारत पहली सीरीज अपने नाम कर चुका है और मेहमान टीम की नजरें अखिरी मैच को जीतकर अपने खोए हुए सम्मान को पाने पर होगी।


रांची टेस्ट : 40 अंकों पर हैं भारत-दक्षिण अफ्रीका की नजरें (प्रीव्यू)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)